नमस्कार दोस्तों, क्या आप चाहते हैं कि अभी कुछ ऐसा हो कि आपके पीछे स्क्रीन पर जो कुछ भी हो रहा हो उसका अलग से Video भी बनता जाए इसका जवाब अगर हां में है तो आपको CamStudio सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहिए. इसकी सहायता से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर होने वाले प्रोसेस को किसी Video File में Convert कर सकेंगे, दोस्तों इस के लिए CamStudio से बेहतर कोई दूसरा सॉफ्टवेयर नहीं है. यह सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आसानी से Standard Video बनाया जा सकता है, बाद में इसे इंटरनेट पर अपलोड किया जा सकता है. आपका ऐसा करना तब काफी काम का हो सकता है, जब आप किसी सॉफ्टवेयर को Run करने के बारे में किसी दूसरे को बताना चाहते हो अथवा दूर बैठे किसी मित्र को किसी नई Technology के बारे में समझाना चाहते हो. फ्रेंड्स इसके अलावा आप चाहे तो ऐसा Video भी तैयार कर सकते हैं, जिसमें आवाज किसी और की हो. इस Software की मदद से आप आसानी से Text को Speech में भी बदल सकते हैं.
तो फ्रेंड्स अब तो आपने समझ लिया होगा कि बिना कैमरे के Video किस तरह बनाई जाए.
दोस्तों आज का हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसी प्रकार के अन्य Technology, Interesting Fact, Tourism और History से रिलेटेड जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारे चैनल 'Kya Kaise Hai' को सब्सक्राइब कीजिए धन्यवाद.
Friday, 7 December 2018
बिना Camara के ऐसे बनाएं Video

Kya Kaise Hai
मेरा नाम Amit Kumar है और इस Blog पर हम आपको Internet से Related हर Topic की पूरी जानकारी देते हैं हम इस Blog पर daily 1-2 New Articles share करते हैं अगर आप चाहो तो हमारे Blog के Newsletter को subscribe कर सकते हो.
Subscribe to:Post Comments (Atom)
1 comments so far
Nice article
EmoticonEmoticon